मोतिहारी. पलायन रोको नौकरी दो यात्रा भीतिहरवा आश्रम से शुरू होकर मंगलवार को भारौलिया पहुंची, जहां एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया की पहले बिहार सांस्कृतिक राजधानी थी, जबकि जेडीयू और भाजपा के डबल इंजन की सरकार में बिहार पेपर लीक की राजधानी बन चुकी है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि बिहार के युवा जब अपने लिए रोजगार की मांग करती है तब बिहार सरकार लाठियां बरसाती है. यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है बल्कि यह एक प्लेटफॉर्म है जो बिहार के तमाम बेरोजगार छात्र नौजवानों के हक और सम्मान के लिए की जा रही है. नीट पेपर लीक से प्रभावित विवेक कुमार ने बताया कि हमारे मां-बाप कर्ज लेकर हमे पढ़ाते हैं और बिहार में पेपर लीक हो जाता है, जिससे हमारे जैसे छात्रों का जीवन अंधकारमय हो जाता है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है