हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से स्थानीय पुलिस ने शनिवार की संध्या छापेमारी कर एक गांजा तस्कर एवं दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर अरज दुबे पिता गिरिजा दुबे ग्राम ओलहा मेहता टोला का निवासी है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर गांजा लेकर बेचने के लिए जा रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुअनि अविनाश कुमार, संतोषी कुमारी ने दलबल के साथ पहुंचकर भादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर के पास दो किलो 88.6 ग्राम गांजा बरामद किया गया. साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इसी क्रम में उज्जैन लोहियार निवासी पूर्व वारंटी रामाधार दास पिता सनमन दास व बनारस हजरा पिता लग्न हाजरा को गिरफ्तार किया गया. तीनों को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

