मोतिहारी. तुरकौलिया में वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये. उनके पास से चोरी की दो बोलेरो बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश पहाड़पुर बतरौलिया का मुस्ताक खान व हरसिद्धि मठलोहियार का मुनीर अंसारी है.. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उनके पास से एक ही रजिस्टेशन नम्बर का दो तथा एक बिना कागजात का बोलेरो बरामद हुआ है. कहा दोनों चोरी की गाड़ी खरीद-बेच करते है. कम दाम पर गाड़ियों को खरीद कर उसका जाली कागजात बना उसे उची किमत पर बेचते है. पूछताछ में दोनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसमे दो पहाड़पुर व दो हरसिद्धि के रहने वाले है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन सभी घर से फरार थे. उन्होेंने बताया कि सूचना मिली थी कि हरसिद्धि इलाके में एक ही रजिस्टेशन नम्बर की दो गाड़ी चल रही है, जिसके बाद हरसिद्धि व तुरकौलिया पुलिस को सत्यापन का निर्देश दिया गया. सोमवार की सुबह चिन्हिंत रजिस्टेशन नम्बर की एक गाड़ी के साथ मुनीर अंसारी पकड़ा गया. पूछताछ में उसने मुस्ताक के नाम का खुलासा किया. उसने बताया कि वह चोरी की गाड़ी खरीद-बेच करता है. मुस्ताक से ही उसने बोलेरो खरीदा है. उसकी निशानदेही पर मुस्ताक के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से बिना कागजात का एक बोलेरो बरामद हुआ. पुलिस ने मुस्ताक को भी धर दबोचा. मुनीर के पास से बरामद बोलेरो का नम्बर शंकर सरैया के लालकिशोर कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है, जो लालकिशोर के पास था. उसे भी सत्यापन के लिए थाना लाया गया है. बताया कि इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. छापेमारी में तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा मंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

