Motihari: मोतिहारी. विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप 20 करोड़ की लागत से बौद्ध स्तूप की तरह ही प्रतिबिम्बातक स्तूप बनेगा, जिसके अंदर ऑडिटोरियम की सुविधा होगी. साथ ही जगह-जगह बुद्ध भगवान की प्रतिमा लगाया जायेगा. हॉल ऑडिटोरियम 100 सीट क्षमता का होगा, जहां लोग बैठकर भगवान बुद्ध की जीवनी पर आधारित वृतचित्र देख सकेंगे. केसरिया के जदयू विधायक शालिनी मिश्रा उक्त आशय की जानकारी . बनेगा केसरिया व संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय भवन उन्होंने कहा कि जहां बौद्ध स्तूप है, उसके आठ कॉर्नर पर बुद्ध से जुड़ी तस्वीर भी लगायी जाएगी. क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि करीब 30 करोड़ 74 लाख की लागत से संग्रामपुर में प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत आवासीय भवन भी बनेंगे. इसके अलावा केसरिया प्रखंड कार्यालय एवं आवासीय भवन के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपया खर्च होंगे. टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. केसरिया व संग्रामपुर में कई छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण कार्य मूर्त रूप ले रहा है. साथ ही सम्राट अशोक भवन का निर्माण भी किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के बाद बताया कि छोटे-बड़े पुल-पुलियों के साथ पंचायत सरकार भवन व अन्य विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, तो कई कार्य पूर्णता की ओर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है