केसरिया.कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के दूसरे सत्र का उद्घाटन वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार व स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में सांसद ने कहा की केसरिया की धरती ऐतिहासिक धरती है.जो भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है. केसरिया का सौभाग्य है की भगवान बुद्ध अपनी यात्रा के दौरान केसरिया आए थे. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र के पुरातत्व और संस्कृति का विकास संभव है. जिसमें सांसद का मुख्य सहयोग है. विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा की कला व संस्कृति की केसरिया की पावन धरती पर स्वागत करती हूँ. मेरे पिता सांसद स्व कलमा मिश्र मधुकर बिहार के बहुत बड़े नेता के रूप में जाने जाते थे.वे चम्पारण ही नहीं बिहार के विकास के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिससे हम कभी भूल नही सकते हैं. मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद किरण देवी,एसडीओ शुभम शिवानी,चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

