Motihari: केसरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत कोन्हिया वार्ड संख्या–2 में शुक्रवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस हादसे में मिंटू सिंह का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आने से चम्पा देवी नामक महिला झुलस गई, जिसे इलाज के लिए भेजे जाने की सूचना है. आग लगने से घर में बंधी गाय, बछड़ा, साइकिल, धान और गेहूं भी जलकर नष्ट हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही 112 पुलिस सेवा को कॉल कर बुलाया गया। इसके बाद बिहार अग्निशमन सेवा की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर उसकी चपेट में आ गया. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

