Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में ठंड से बचाव के लिए जलाए गए अलाव से लगी आग में झुलसने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है. वही भैंस बुरी तरह जल गई है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार की आधी रात को घटी है. मृतक राजदेव सिंह स्व. जीता सिंह के पुत्र है. घटना के समय वह भैंस को कमरे से बाहर निकाल रहे थे. इसी क्रम में आग का गोला उनके शरीर पर गिर गया, जिसके कारण वे आग में चारों तरफ से घिर गए. घर के लोग कुछ समझ पाते. तब तक वे बुरी तरह झुलस गए थे. बाद में परिजन उन्हें लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी देते हुए मृतक के भतीजा श्रीभगवान सिंह ने बताया कि मवेशी के घर में रखे अलाव से अचानक आग लग गई. आग की लपटें तीव्र होने के बाद वे भैंस को बाहर निकालने गए थे. इसी दौरान आग में घिर गए. जिसके कारण वे बुरी तरह झुलस गए. उन्होंने बताया कि वे स्वेच्छा से शव का पोस्टमार्टम नही कराए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

