Motihari: सिकरहना. ढाका थाना पुलिस ने गुरूवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बरेवा गांव में छापेमारी कर पिस्टल के मैगजीन एवं एक बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. पकड़ा गया आरोपी मो खुर्शीद पिता शेख खलील बरेवा गांव का रहने वाला हैं. थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरेवा गांव में खुर्शीद हथियार छुपा कर रखे हुआ हैं. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी की तो घर में रखे टेबल से एक बोतल नेपाली शराब तथा घर पीछे बांसवारी में पुआल से ढंक कर रखा हुआ पिस्टल का मैगजीन बरामद किया गया. घर से निकल कर भागने के दौरान खुर्शीद को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

