Motihari: सुगौली. अपने निजी कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के बगही में राज्यपाल के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां अपने मित्र परवेज मोहम्मद से मिलने उनके घर आयेंगे. इसको लेकर आरक्षी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने उनके सुरक्षा को लेकर सोमवार को स्थल निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल साढ़े दस बजे पुलिस लाइन मोतिहारी में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. जहां से सड़क मार्ग से छपवा, सुगौली बेला नहर के रास्ते वे बगही पहुंचेंगे. वहां वे अपने मित्र के घर दो घंटे रुकने के बाद वे मित्र के दिवंगत पिता पशु चिकित्सक मोहम्मद शहीद के मजार पर पुष्प अर्पित करने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव के कब्रिस्तान जाएंगे. जिसके बाद वे पुनः सड़क मार्ग से मोतिहारी रवाना होंगे.
बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष
बिहार के राज्यपाल के संभावित यात्रा के बावजूद आवागमन संबंधित सड़क पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने सुधी नहीं है. जबकि बेला चौक से बगही जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल है. सड़क पर आवागमन सुचारू करने में ग्रामीणों सहित परवेज मोहम्मद को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. हाल यह है कि सड़क पर कई जानलेवा गड्ढा बना हुआ है. जहां हल्की बारिश होने पर भी वहां जलजमाव हो जाता है. जो कई दिनों तक सड़क पर पानी जमा रहता है. ऐसे में सवाल उठाया जाना लाजिमी सी बात है. राज्यपाल की संभावित यात्रा को लेकर परवेज मोहम्मद ने सड़क को मोटरेबल कराने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है