20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन की मशक्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छ

तीन दिनों से ग्रामीण व पदाधिकारियों का सिरदर्द बना मगरमच्छ आखिरकार मंगलवार की देर रात डीएसपी, वन विभाग व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद पिपरा सेंटर चौक के पास धान के खेत से पकड़ा गया.

गोविंदगंज. तीन दिनों से ग्रामीण व पदाधिकारियों का सिरदर्द बना मगरमच्छ आखिरकार मंगलवार की देर रात डीएसपी, वन विभाग व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद पिपरा सेंटर चौक के पास धान के खेत से पकड़ा गया. मगरमच्छ के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पिपरा पंचायत सहित अन्य कई गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली. मगरमच्छ को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुट गयी थी.रविवार की देर रात जितवारपुर गांव में मगरमच्छ के पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के अथक प्रयास से लुकारी व शोर मचाकर मगरमच्छ को पोखर तक खदेड़ दिया था, जहां सोमवार की शाम से ही वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी थी, परंतु मंगलवार शाम होने तक मगरमच्छ का कोई अता-पता नहीं चल सका था. पोखर में हो रहे रेस्क्यू के चहलकदमी से उक्त मगरमच्छ मंगलवार की रात पोखर से निकलकर पिपरा सेंटर चौक के पास धान के खेत में छुपा हुआ था, जिसकी खबर लगते ही डीएसपी रंजन कुमार ने तत्काल पहुंचकर हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ के रेस्क्यू में जुट गए. उन्होंने वन विभाग के कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी व जाल के सहारे काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया. वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक ने बताया कि बारह फीट का उक्त मगरमच्छ पूरी तरह स्वस्थ था, जिसे डूमरियाघाट के गंडक नदी के पास पानी की धारा में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र, वसी अहमद, ओमप्रकाश पटेल, मनीष कुमार,धर्मेंद्र कुमार,श्रवण कुमार,विनोद यादव,सीबू यादव सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण शामिल थे. वन विभाग की टीम जंगली सियार को पकड़ने लोगहरवाँ पहुंची केसरिया.थाना क्षेत्र के लोहरगवाँ गांव में एक दिन पूर्व आधा दर्जन ग्रामीणों को जंगली सियार के हमले से घायल होने की सूचना पर मंगलवार की देर शाम सात सदस्यीय वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लोहरगांवा गांव पहुंच कर पकड़ने का प्रयास किया हल्लाकी पकड़ने में विफल रही. मुखिया चन्द्रशेखर सिंह ने बताया की सोमवार को हमला कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया था. सूचना पर वन विभाग को सूचना दी गई.उन्होंने ने बताया की बाढ़ के पानी दह कर दर्जनों सियार आ गया हैऔर झुंड बनाकर आ रहा है.जानवर पर हमला कर ले जा रहा है.अब तक ग्रामीण रात भर रतजगा कर रहे है.इधर चकिया रेंज के वन कर्मी शम्भु सिंह ने बताया की मंगलवार को हम लोग गए थे.मगर सफलता नही मिली. ग्रामीणों को सियार पकड़ने के लिए पिंजरा मुहाया कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें