Motihari: रक्सौल. बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां रक्सौल के बाजारों में चहल पहल देखने को मिलती है. वही पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण कुछ लोग ही बाजार में दिख रहे है. वही गर्म की दुकानों में ग्राहकों के द्वारा गर्म की कपड़े खरीदते देखे जा रहे है. इस दौरान सीमाई इलाके में जारी कड़ाके की ठंड के बीच नगर परिषद के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा सुबह-शाम दोनों वक्त अलाव जलाया जा रहा है. इस क्रम में शहर के प्रमुख चौक-चौराहे कौड़िहार चौक, नहर चौक, बाटा चौक, सब्जी बाजार चौक, नागा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन के समीप, ब्लॉक कार्यालय सहित अन्य स्थान पर अलाव जलाया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि ठंड के दौरान यह व्यवस्था लगातार जारी रहेगी. सार्वजनिक स्थान के अलावे अस्पताल, बस स्टैंड आदि में भी अलाव जलाया जा रहा है. जहां आवश्यकता होगी वहां अलाव का प्रबंध किया जा रहा है. अलाव जलाने की व्यवस्था में नप के सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, सहायक प्रशांत पाठक, सीएलटीसी दीपेश कुमार नायक, सीओ स्नेह राहुल के साथ-साथ अन्य कर्मियों का सकारात्मक सहयोग रह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

