कल्याणपुर.होली के दिन बखरी पंचायत के बैरागी टोला खून की होली में बदल गयी. दो पक्षों में चुनावी रंजीश में हुए मारपीट व चाकूबाजी में उक्त गांव के शिवपुजन राय के पुत्र रोहित कुमार (15) को चाकू लगने से मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग घायल हो गये, जिनका उपचार चल रहा है. घायलों में उक्त गांव के किशोर राय का पुत्र लालू कुमार, मदन राय का पुत्र मनीष कुमार, सुरेश राय का पुत्र रंजीत कुमार व सुरेश राय की पत्नी तेतरी देवी शामिल है . वहीं गंभीर रूप से घायल लालू कुमार, मनीष कुमार व तेतरी देवी को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह व केसरिया इंस्पेक्टर मुनीर आलम,कल्याणपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही आरोपी मुखिया जगरनाथ राय को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस को मुखिया के घर की तलाशी के दौरान तीन खोखा ,चार कारतूस, एक अवैध नागालैंड राईफल, एक तलवार, एक चाकू व दो लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. इस संबंध में डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने पीसी के दौरान बताया की मामले में 35 नामजद आरोपियों में से 15 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में उक्त पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय, छोटोलाल राय, अमरेंद्र राय, देवेंद्र राय, रणधीर राय, धीरेन्द्र राय,लवकेश राय, जितेंद्र कुमार, नितिश कुमार, रामनाथ राय, विश्वनाथ राय, सुनील यादव, ठेका राय, राजेश कुमार व दिलीप कुमार शामिल है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पु.अनी प्रियंका ,परि पुअनी शनि कुमार पाठक, पु.अनी श्रीराम उपाध्याय, पु.अनी राजकुमार पासवान, स.अनी भिमेश्वर मंडल आदि पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

