Motihari:मोतिहारी. जिले में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिला स्कूल परिसर में बनाए गए अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का अवलोकन डीएम सौरव जोरवाल ने शनिवार को किया. यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा औपचारिक रूप से उद्घाटित किया जाएगा, जिसके उपरांत इसे महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को हस्तांतरित कर दिया जाएगा. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुविधा महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ आम जनों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी. आम नागरिकों को इसके उपयोग के लिए कुछ शुल्क देने होंगे. यह कॉम्प्लेक्स जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा प्रदान करेगा. इस दौरान महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिनमें प्रो. शिरीष मिश्रा , प्रो. ए. पाल , प्रो. प्रणवीर सिंह , डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. राकेश कुमार पांडे, डॉ. शिवेन्द्र सिंह तथा डॉ. सुनील दीपक घोडके साथ ही विवि खेल बोर्ड के अन्य सदस्य भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है