Motihari : बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के पचरुखा मध्य पंचायत के मुखिया मो. सलवातुल्ला उर्फ आदिल राणा को सर्वसम्मति से बंजरिया प्रखंड मुखिया संघ का नया अध्यक्ष चुना गया. मुखिया संघ के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शहर स्थित एक निजी होटल के सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पचरुखा पूर्वी पंचायत के मुखिया मो. अरशद ने की. जिसमें मुखिया वीणा देवी, अनिल कुमार, माया देवी, तान्या प्रवीण, शाहनवाज प्रवीण सहित अन्य ने सर्वसम्मति से पचरुखा मध्य पंचायत के मुखिया को प्रखंड के मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना. मुखिया संघ ने कहा कि पूर्व में संघ के अध्यक्ष पचरुखा पश्चिमी पंचायत के मुखिया विनोद कुमार यादव थे. जो संघ के प्रति कम समय देने व मुखिया संघ के आवाज को नहीं उठाने को लेकर अध्यक्ष बदलने का बात कही है. मौके पर मुखिया अनिल कुमार, मो. अरशद, मुस्लिम मियां, प्रेमशील देवी, वीणा सिंह, तान्या प्रवीण, माया देवी, शाहनवाज प्रवीण, रामावती देवी मौजूद थे. उक्त सभी को भी संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां मिली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है