रक्सौल. नेपाल के वीरगंज पुलिस ने हवाला के 10 लाख रुपये (नेपाली करेंसी) के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता सुभाष भट्ट ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 निवासी नेहाल कुमार को 10 लाख नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तारी किया गया है. विशेष सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा वीरगंज के लिंक रोड से उक्त गिरफ्तारी की गयी. आरोपी ने पैसे के साथ गिरफ्तारी के बाद इस पैसे के संबंध में कोई ठोस प्रमाण पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी है. आरोपी को पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

