15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र के गरीबा पंचायत में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के गरीबा पंचायत में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात गरीबा पंचायत निवासी मंटू सिंह के घर में हुई, जहां चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर रखी अलमारी, पेटी और बक्सा को तोड़ दिया. इसके बाद उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, बर्तन सेट तथा कीमती कपड़े निकालकर फरार हो गए. चोरी के बाद चोर घर में सामान बिखेर कर मौके से निकल गए. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी मंटू सिंह अपने पूरे परिवार के साथ मोतिहारी में डेरा लेकर रह रहे हैं. घर लंबे समय से बंद था.रविवार को परिजन घर से कुछ जरूरी सामान लेने के लिए गांव पहुंचे. तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखने पर अलमारी, पेटी व बक्सा टूटे मिले और कीमती सामान गायब था. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel