Motihari:मोतिहारी . बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च नगर थाना से निकल शहर से मीना बाजार होते हुए ज्ञानबाबु चौक, जानपुल चौक, स्टेशन रोड, चांदमारी चौक, बलुआ, कचहरी चौक होते हुए शहर के प्रमुख व संवेदनशील जगहों तक गयी. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने आमजनों से अपील की कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करे. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नम्बर पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने वाले को चेतावनी दी. कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काउ या आपत्तिजनक पोस्ट हुआ तो ग्रुप एडमिन और मैसेज भेजने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर आईटी एक्ट व आपराधिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है