12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चार कर्मियों के सहारे मोतिहारी प्रखंड के 16 पंचायतों के कार्यों की पूरी व्यवस्था

सदर प्रखंड मोतिहारी में विभागीय उदासीनता के कारण पंचायत स्तर पर विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

मोतिहारी. सदर प्रखंड मोतिहारी में विभागीय उदासीनता के कारण पंचायत स्तर पर विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. स्थिति यह है कि प्रखंड की 16 पंचायतों का संचालन मात्र दो तकनीकी सहायक और दो लेखापाल के सहारे किया जा रहा है. सीमित मानव संसाधन के कारण न तो योजनाओं की प्रभावी निगरानी हो पा रही है और न ही समय पर कार्यों का निष्पादन संभव हो रहा है. प्रखंड में तकनीकी सहायक के रूप में दिग्विजय कुमार एवं अंजली सविता, जबकि लेखापाल के रूप में गोविंद राज और विवेक विमल पदस्थापित हैं. आरोप है कि लेखापाल गोविंद राज की पोस्टिंग विभागीय कमियों के कारण उनके ही गृह प्रखंड में कर दी गई है, जो स्पष्ट रूप से सेवा नियमों के विरुद्ध है. इससे निष्पक्षता और पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि लेखापाल और तकनीकी सहायक नियमित रूप से पंचायत कार्यालयों में उपस्थित नहीं रहते है. वे अधिकांश कार्य अपने निजी आवास से ही डिजिटल माध्यम से निपटाते हैं, जिससे पंचायत कार्यालय लगभग निष्क्रिय बने हुए हैं. तकनीकी सहायकों द्वारा तैयार की गई मापी पुस्तिका (एमबी) का जब धरातल पर कराई गई योजनाओं से मिलान किया जाता है, तो दोनों में भारी अंतर पाया जाता है. कई मामलों में योजनाओं की वास्तविक स्थिति और कागजी रिकॉर्ड में मेल नहीं बैठता, जिससे फर्जी मापन और अनियमित भुगतान की आशंका जताई जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, नियमविरुद्ध पोस्टिंग को निरस्त करने तथा पंचायत कार्यालयों में कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel