बंजरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड के चैलाहां हॉल्ट के समीप स्थित गुमटी नंबर 164 सी के गेटमैन सह चिरैया थाना के मिश्रौलिया निवासी अनोद कुमार के साथ मंगलवार देर रात में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ करने के गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र राज्य के बांद्रा जिला के बांद्रा ईस्ट इंडियन ऑयल नगर का शहनबाज है. जो चैलाहां अपने सुसराल आया था. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित गेटमैन ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

