Motihrai: घोड़ासहन. एसएसबी 71वी बटालियन जमुनिया कैम्प के जवान व झरौखर पुलिस ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती पीठवा गांव के निकट छापेमारी कर नेपाल से बाइक में छुपा कर लाये जा रहे 4.3 किलो गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रत्युक्त नेपाली नम्बर की बजाज पल्सर बाइक व एक मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया. पकड़े गए गांजा तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत बौद्धी माई नगरपालिका क्षेत्र के इनरवारी गांव निवासी मुकेश साह के रूप में की गयी हैं. एसएसबी के कमांडेंट प्रफ्फुल कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 356/4 पीठवा गांव के निकट नाकेबंदी की गयी थी, जैसे ही उक्त तस्कर नेपाल की ओर से बाइक लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया वैसे ही जवानों ने उसे धर दबोच लिया. तलाशी के दौरान बाइक के टंकी व साइड पाला में बनाये गए गुप्त बॉक्स में छुपा कर रखे उक्त गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उक्त गांजा पीठवा गांव निवासी अनिल कुमार साह को डिलिवरी देने के लिए नेपाल से लाया था. एसएसबी ने गांजा समेत बाइक व मोबाइल फोन को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को आगे की करवाई के लिए झरौखर पुलिस को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है