केसरिया . नगर पंचायत के पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में त्रिभुवन प्रसाद के अध्यक्षता में एक बैठक कर रामनवमी के अवसर पर निकालने वाले शोभा यात्रा को लेकर विचार-विमर्श की गयी. आगामी छह अप्रैल को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शोभा यात्रा एवं झांकी आकर्षण का केंद्र होगा. इस दौरान आयोजन समिति का गठन करते हुए अवनीश कुमार पाठक उर्फ चूमन पाठक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया. वहीं अवध किशोर शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष, गुलटेन कुशवाहा को उपाध्यक्ष, मंजीत कुमार को मीडिया प्रभारी, सुबोध चौधरी को सचिव बनाया गया.जबकी विधायक शालिनी मिश्रा, हर्ष राज, विजय जायसवाल सहित चार लोगों को संरक्षक मंडल में रखा गया. मंजीत कुमार धीरज को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक के दौरान आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर लवकुमार यादव, शम्भू महतो, नवल पासवान, प्रभात कुमार, आमोद कुमार पाठक, रवि जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, मनीष कुमार चौरसिया, शुभम कुमार रंजन, भगवाधारी नितेश, बंटी सिंह, राहुल कुमार, आयुष कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है