समाहरणालय परिसर में जीविका समूह से जुडी जीविका दीदी द्वारा कैंटीन की शुरुआत गुरूवार को की गयी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मोतिहारी. समाहरणालय परिसर में जीविका समूह से जुडी जीविका दीदी द्वारा कैंटीन की शुरुआत गुरूवार को की गयी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह, विधायक पवन जयसवाल, श्याम बाबु प्रसाद,राणा रंधीर सिंह,डॉ.शमीम अहमद, उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान आदि ने संयुक्त रूप से कैंटीन का उद्घाटन किया. इस कैंटीन का संचालन मोतिहारी सदर प्रखंड के बरियारपुर में अवस्थित आरती जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदी द्वारा किया जा रहा है. जीविका समूह से जुड़कर अपने जीविकोपार्जन के लिए छोटे से चाय नाश्ते की दूकान चलाने वाली जीविका दीदी मोतिहारी समाहरणालय परिसर में दूकान खोलने पर काफी खुश नजर आयीं.परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिले में जीविका दीदियों के दीदी की रसोई के कार्यों से प्रेरित होकर डीएम सौरभ जोरवाल एवं उप विकास ने समाहरणालय परिसर में जीविका दीदियों को दीदी की कैंटीन चलाने का अवसर प्रदान किया. इस कैंटीन के खुलने से समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले कर्मियों सहित आने वाले सभी आगंतुकों को शुद्ध एवं घर जैसा स्वादिष्ट चाय नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध हो पायेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है