26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Intermediate result: टॉप थ्री में छात्राओं का रहा दबदबा, घोड़ासहन की तनु बनी जिला टॉपर

हार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार काे जारी कर दिया गया. करीब 1.30 बजे परीक्षा परिणाम बोर्ड ने जारी किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार काे जारी कर दिया गया. करीब 1.30 बजे परीक्षा परिणाम बोर्ड ने जारी किया. रिजल्ट जारी होते हीं छात्र सफलता जश्न मनाने लगे. इस रिजल्ट का इंतजार छात्रों के साथ अभिभावकों को भी था. ज्यों हीं बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी किया लोगो की मोबाइल बजने लगे. सभी रिजल्ट जानने को उत्सुक थे. बोर्ड ने दो पहर में परिणाम जारी किया तो शहर से लेकर गांव तक उत्सव का माहौल बन गया. रिजल्ट जारी होने के घंटा भर पहले से हीं शहर के साइबर कैफे पर बच्चे भीड़ लगाए थे. सफल छात्रों ने सफलता का जश्न मनाया. परिवार वालो ने सफल छात्रों को मिठाई खिला कर सफलता की बधाई दी.बताते चलें कि यह परीक्षा जिले के 65 केन्द्रों पर एक से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थी.मूल्यांकन कार्य 27 फरवरी से आठ मार्च तक हुआ था.

परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी, टाॅप थ्री 13 में नौ छात्राएं

इस परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. गांधी उच्च विद्यालय भेलवा सर्किल की छात्रा तनु कुमारी ने कला संकाय में स्टेट स्तर पर पांचवां स्थान व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. कला, वाणिज्य व साइंस की बात करें तो टॉप थ्री के 13 में नौ छात्राएं व चार छात्र है. कला में प्रथम व द्वितीय स्थान पर छात्राएं हैं जबकि वाणिज्य में टाॅप थ्री में पांच छात्राएं हैं. वहीं साइंस में छात्र प्रथम स्थान पर विशाल कुमार है. आंकड़े पर गौर करें तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है. इन छात्रों की सफलता पर डीइओ संजीव कुमार, डीपीओ माध्यमिक नित्यम कुमार गौरव आदि ने बधाई दी है. कहा कि यह सफलता छात्रों के परिश्रम का परिणाम है. इस सफलता के सिलसिले को जारी रखने की जरूरत है.

कला संकायस्थान परीक्षार्थी का नाम संस्थान का नाम प्राप्त अंक

1. तनु कुमारी गांधी उवि भेलवा सर्किल, घोड़ासहन 4682. श्रुति कुमारी एसआरआर उवि तुरिकौलिया 4623. रवि कुमार एसआरएपी बारा चकिया 458वाणिज्य1. शैल्जा श्री एमएस कॉलेज 460

2. सुहानी कुमारी एमएस कॉलेज 459

3. गुनगुन कुमारी केसीटीसी कॉलेज 457

3. श्वाती कुमारी एमएस कॉलेज 457

3. रौशनी कुमारी एमएस कॉलेज 457

साइंस

1. विशाल कुमार बीएमआर इंटर कॉलेज ढाका 4661. प्रीति कुमारी एलएनडी कॉलेज मोतिहारी 4662. सुशील कुमार केसीटीसी कॉलेज रक्सौल 4603. गुंजा कुमारी मुन्नी लाल सिंह उवि चैनपुर 4593. आशुतोष कुमार एमएस काॅलेज मोतिहारी 459

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel