पताही . प्रखंड के 15 पंचायतो में पीएम आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस में शामिल किये गए 20 हजार 450 परिवार का जांच कर अपात्र का नाम हटाया जायेगा . जांच में किसी भी अपात्र का नाम सूची में शामिल रहने पर जांच कर्ता ,प्रर्वेक्षक एवं नोडल पदाधिकारी पर करवाई किया जायेगा . बीडीओ उदय कुमार द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण प्लस 2024 में शामिल किये गये परिवारों के जांच के लिये जांच टीम का गठन किया गया है . जांच टीम सभी परिवारों के घर घर जाकर जांच कर अपात्र परिवार का नाम हटायेगा . आवास सहायक वरुण कुमार बोकनेकला , रोजगार सेवक देवेश कुमार पताही पूर्वी , रोजगार सेवक अंजना कुमार अंजनी पताही पश्चमी , आवास सहायक भारत भूषण यादव बलुआ जुल्फेकारावाद . पंचायत सचिव राजेश कुमार पदुमकेर , आवास सहायक सतीश कुमार नोनपहरवा , आवास सहायक कमलेश कुमार परसौनी कपूर , आवास सहायक रीता कुमारी बखरी , आवास सहायक लखिन्द्र कुमार जिहुली , पंचायत सचिव बबलू कुमार सरैया गोपाल , आवास सहायक मनीष कुमार सिह बेलाहिराम , आवास सहायक राजेश कुमार बेतवना , रोजगार सेवक लोकेश राज बड़ाशंकर , आवास सहायक सतीश कुमार रंजन गोनाही , रोजगार सेवक विमलेश कुमार शर्मा देवापुर पंचायत का जांच करने निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया है . बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 15 पंचायतो में पीएम आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2024 में शामिल किये गये परिवारों का जांच कर अपात्र परिवारों का नाम हटाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

