31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूत बनाता है होली का त्योहार : रिंकू रानी

शहर के छोटा बरियारपुर में बुधवार को हरि सिंह सेवा संस्थान के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

मोतिहारी. शहर के छोटा बरियारपुर में बुधवार को हरि सिंह सेवा संस्थान के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर संस्था के द्वारा 500 परिवारों के बीच होली में उपयोग होने वाली सामग्री का वितरण किया गया. पार्षद सह नगर निगम सशक्त स्थायी समिति सदस्य रिंकू रानी ने कहा कि रंगों से भरा होला का त्यौहार प्रेम व भाईचारा को मजबूत बनाता है. इसे जीवंत रखने की जवाबदेही हम सबकि है. उन्होंने कहा कि विगत 7 वर्षों से होली के अवसर पर सामाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. संस्था के अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष होली के अवसर पर पकवान सामग्री का वितरण एक दूसरे से मिलने का बहाना भी है. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता गौतम गोविन्दा, आरसी इंटरप्राइजेज के निर्देशक श्यामबाबू सिंह, डॉ. सी बी सिंह, डॉ. टीपी सिंह, शिक्षा विद आलोक शर्मा, अधिवक्ता बार एसोसिएशन के महा सचिव राजीव कुमार द्विवेदी, डॉ. आर के झा, डॉ. धीरज, विद्युत एसडीओ विकास कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी दिव्या किशोर . होली मिलन समारोह में बैजनाथ पांडेय, सुशील कुमार पाण्डेय,मुन्नी लाल यादव, विजय सिंह ,प्रमोद महतो ,सुनील साह, रामदेव राय ,छोटू श्रीवास्तव, पुतुल श्रीवास्तव, आलोक चंद्र, नीरज शर्मा, राकेश मिश्रा,मनोज सिंह, सानू कुमार, शिवम कुमार, मिट्ठू ओंकार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें