26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : गर्मी और तेज धूप से जनजीवन बेहाल, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है.

मोतिहारी. तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है. शहर में सोमवार को भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. दिन भर आसमान से आग बरसती रही, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही सूरज अपने में तेवर था और दोपहर होते ही चिलचिलाती धूप ने स्थिति को और विकट बना दिया़. हवा की गति भी काफी कम दो किमी प्रति घंटा रही और हवा पछिया होने के कारण गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बेहाल करते रहे. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है़. डॉक्टरों के अनुसार, अचानक तापमान में गिरावट और फिर तेज़ बढ़त से सर्दी-खांसी, बुखार और थकान जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. बुजुर्गों और बच्चों को खास तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को धूप से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. गर्मी बढ़ने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है. जैसे-जैसे पानी का लेयर नीचे जा रहा है, चापाकलों के सूखने के सिलसिला भी शुरू हो गया है.कुछ जगहों पर बोरिंग के मोटर जवाब दे रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी बोरिंग हैं जो पिछले एक महीने में दो से तीन बार खराब हो चुके हैं.

सर्दी-खांसी व वायरल फीवर की बढ़ी समस्या

बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. कभी आकाश में बादल, कभी तेज धूप से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गयी हैं. इस वजह से सर्दी-खांसी के साथ-साथ वायरल फीवर और डायरिया के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आलम यह है कि छोटे बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोगों पर इसका असर देखा जा रहा है. सरकारी व निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. इस मौसम में संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में कमजोर रोग रोधी क्षमता वाले बच्चों अथवा अन्य लोगों में इन सभी का असर जल्द हो जाता है.

गर्मी से निजात दिला रहे मिट्टी के घड़े व बोतलें

गर्मी के तीखे तेवर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी का कहर बढ़ने से देसी फ्रिज अर्थात मिट्टी के घड़े, सुराही आदि की डिमांड भी बढ़ गयी है. जगह-जगह पर घड़े और सुराही की दुकानें सज गयी है. लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए मिट्टी के घड़े, सुराही खरीद रहे हैं. मिट्टी से बने बर्तनों की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिख रही है. बहुत लोग फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीते. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है. ऐसे लोग गर्मी से राहत के लिए मिट्टी के बर्तनों का ही सहारा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel