20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को चाकूमार किया जख्मी

शहर के ठाकुरवाड़ी डीह मोहल्ला में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश कुमार को चाकूमार घायल कर दिया. चाकू लगने से उसका आंत बाहर निकल आया.

मोतिहारी.शहर के ठाकुरवाड़ी डीह मोहल्ला में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश कुमार को चाकूमार घायल कर दिया. चाकू लगने से उसका आंत बाहर निकल आया. आनन-फानन में जख्मी को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है. सूचना पर नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. छानबीन करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में छतौनी थाने के भवारीपुर जिरात माेहल्ले का त्रतिक कुमार सिंह व शिवम गुप्ता है. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने रूपेश को चाकूमार जख्मी करने की बात स्वीकारी है. साथ ही घटना के कारणों का भी खुलासा किया है. सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि वह बाइक से बनियापट्टी हो धर्मसमाज चौक की ओर जा रहे थे. इस दौरान बनियापट्टी चौक के पास एक दुकान पर बैठ रूपेश कोल्डड्रिंक पी रहा था. वह नशे की हालत में था. उसने बाइक के सामने आकर घेर लिया. बिना जान-पहचान के जबरन कोल्डड्रिंक पीने के लिए दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर दो-चार फैट मारा भी दिया.आसपास के लोगों ने पहुंच समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. बाइक स्टार्ट कर दोनों चले गये, लेकिन कुछ देर बाद रूपेश को खोजते हुए दोनों पहुंचे. ठाकुरवाड़ी डीह के पास एक दुकान पर बैठा रूपेश उनलोगों काे मिला गया, जहां दोनों ने चाकू मार उसे घायल कर दिया. डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्रबल शामिल थे.

गिरफ्तार दोनों बदमाशों का पहले से है क्राइम हिस्ट्री

चाकूबाजी मामले में गिरफ्तार ऋतिक व शिवम का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. ऋतिक आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में कई जिलों के जेल में रहा है. वह फारविसगंज, पूर्णिया, सहरसा व मोतिहारी की जेल में भी बंद रहा है. उसपर दस से अधिक आपराधी मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. वहीं शिवम भी आर्म्स एक्ट में जेल की हवा खा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel