23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे टहल रही महिला को बचाने के दौरान गैस टैंकर पलटा, महिला सहित चालक घायल

बंजरिया. एनएच-28ए पर सड़क किनारे टहल रही महिला को बचाने के दौरान एक गैस टैंकर असंतुलित होकर सड़क से नीचे गड्ढा में पलट गया. वहीं घटना में टहल रही महिला व गैस टैंकर चालक बुरी तरह घायल हो गये.

बंजरिया. एनएच-28ए पर सड़क किनारे टहल रही महिला को बचाने के दौरान एक गैस टैंकर असंतुलित होकर सड़क से नीचे गड्ढा में पलट गया. वहीं घटना में टहल रही महिला व गैस टैंकर चालक बुरी तरह घायल हो गये. घटना मंगलवार अहले सुबह की है. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए शहर के एक निर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जबकि चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायल महिला बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हीवन निवासी स्व. कपिलदेव महतो के 60 वर्षीय पत्नी बेदामी देवी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेदामी देवी मंगलवार सुबह में सड़क पर टहल रही थी. इसी दौरान छपवा की ओर से मोतिहारी के तरफ जा रहे गैस टैंकर की चपेट में उक्त महिला आ गयी, जिसके बचाने के चक्कर में उक्त गैस टैंकर पलट गया. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि मामले में पीड़ित महिला के परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें