तुरकौलिया. पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही एक महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में महिला सबिता देवी, राजकुमार, माधोपुर मधुमालत का राजू साह और गोड़वा का राजकुमार साह है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यह छापेमारी शंकर सरैया, माधोपुर मधुमालत, कोरैया और पिपरिया गांव में हुई. छापेमारी के दौरान देशी चुलाई शराब 32 लीटर, नेपाली कस्तूरी 110 पीस और एट पीएम फ्रूटी करीब 11 लीटर बरामद हुआ है. बरामद शराब और पकड़े गए तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. पूछताछ किया गया. वही उनके नाम पता का सत्यापन किया गया. सभी पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. कोरैया गांव की गिरफ्तार महिला और उसका पुत्र देशी शराब के साथ पकड़े गए है. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार, दरोगा मोनिका कुमारी, जमादार कन्हैयालाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है