13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रामगढ़वा से गायब चार बच्चियां लखनऊ से बरामद

पुलिस ने थानाक्षेत्र के बेला गांव से विगत एक माह पूर्व गायब चार बच्चियों को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजकीय बालगृह से रेस्क्यू कर मामले की छानबीन कर रही है.

Motihari: रामगढ़वा. स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के बेला गांव से विगत एक माह पूर्व गायब चार बच्चियों को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजकीय बालगृह से रेस्क्यू कर मामले की छानबीन कर रही है. विगत 9 नवंबर को बेला गांव से चार बच्चियां एकसाथ गायब हो गयी. इनमें सबसे बड़ी करीब 15 वर्ष की है, जबकि शेष तीनों आठ से दस वर्ष की है. इस मामले को लेकर बेला निवासी मंजर देवान ने गांव के ही मुस्तफा देवान वल्द सईद देवान व नुरैशा खातून जौजे मुसी देवान पर अपनी पुत्री को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराया. पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 435/25 दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारम्भ की. इस मामले के उद्भेदन के लिए अवर निरीक्षक रेणु कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. पुलिस को सूचना मिली कि 2 दिसम्बर से चार बच्चियां लखनऊ के बालगृह में है सूचना पर रेणु कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सभी चारों बच्चियों को सकुशल बरामद किया. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनन्द ने बताया कि सभी चारों बच्चियों को लखनऊ के राजकीय बालगृह से बरामद किया गया है. इस मामले में संलिप्त दो-तीन लोगों का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. उसके बाद ही इनके गायब होने के कारणों का पता चलेगा. बच्चियों के गायब होने के मामले में कई सवाल उठ रहे है कहीं ऐसा तो नहीं कि इन बच्चियों को बेचने की नियत से बहला फुसलाकर ले जाया गया था. लखनऊ कैसे पहुँची व बालगृह तक किसने पहुंचाया. 9 नवंबर से 2 दिसम्बर को बालगृह जाने तक ये सब कहां व किसके संरक्षण में थी. भले ही बच्चियां बरामद हो गयी पर इस मामले का उद्भेदन करना पुलिस के समक्ष चुनौती भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel