Motihari: पकड़ीदयाल . पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी सतेंद्र राम सहित चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी है.पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियो में हत्यारोपी सह 25 हज़ार इनामी सतेंद्र राम, धनौजी से शराब के बड़े धंधेबाज गुलशन सिंह,नूर आलम तथा बिक्रम कुमार शामिल है.इनकी गिरफ्तारी अपने अपने घरों से हुई है.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सतेंद्र तथा गुलशन की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति होगी,शराब के धंधे पर लगाम लगेगा. छापेमारी में इंस्पेक्टर राजीव रंजन,एसआई बबन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
वाजितपुर में नकदी व जेवर की चोरी
मधुबन. थाना क्षेत्र के वाजितपुर वार्ड नम्बर एक में शुक्रवार की रात्रि चोरों छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.चोरी छोटू साह के घर में अंजाम दिया गया है.चोरो ने शुक्रवार को बैंक से निकालकर रखे गये 50 हजार नकदी समेत जेवर की चोरी का आरोप लगाया है.सूचना पर एसआई राघवेन्द्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है.बताया जाता है कि छोटू साह परदेश में रहकर मजदूरी करता है.घल पर छोटू साह की पत्नी व बेटा अरविंद कुमार रहता है.थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.जिसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

