मधुबन . गड़हिया बाजार थाना क्षेत्र के सवंगिया पंचायत के वार्ड नम्बर 5 में एक युवक ने अपने घर ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है.मृतक गांव के स्व.युगुल सहनी का 40 वर्षीय पुत्र सिकिंदर सहनी है.बताया जाता है कि दोपहर बाद सिकिंदर घर पर पर आया.अपने कमरे में पहुंचकर एस्बेस्टस को रखने के लिये टांगें गये लकड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.सूचना पर गड़हिया बाजार थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, पीएसआई आरती कुमारी दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. 15 फरवरी को
धूमधाम की थी लड़की की शादी
15 फरवरी को सिकिंदर ने धूमधाम से अपनी बड़ी लड़की निशा की शादी बड़ी धूमधाम से किया था.शादी के महज पांचवें दिन ही पिता के हत्या कर लिये जाने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.शादी के बाद सभी नाते-रिश्तेदार अपने-अपने घर जा चुके थे. तीन मासूम बच्चे व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल:घटना के बाद मृतक सिकिन्दर की पत्नी कौशिल्या देवी,पुत्र राजा कुमार 16 वर्ष व सूरज कुमार 14 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है.इधर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है