15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार रुपये के इनामी अपराधी गिरफ्तार

रघुनाथपुर पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो हरसिद्धि थाना के उज्जैन लोहियर का करण कुमार है.

बंजरिया. रघुनाथपुर पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो हरसिद्धि थाना के उज्जैन लोहियर का करण कुमार है. जिसके ऊपर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज है. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार ईनामी अपराधी के विरुद्ध थाने में 21 जून को 180 लीटर बीयर शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज हुआ है. वही अगस्त माह में उसके विरुद्ध एनडीपीएस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि जिस मामले में उसके एक साथी बालगंगा का गिरफ्तार किया गया था. जबकि यह भागने में सफल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा उसके ऊपर 10 हजार रुपये इनाम का भी घोषणा किया गया है. उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया उसके ऊपर अन्य थानों में अलग अलग मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें