मोतिहारी. बिजली कंपनी एक ओर जहां बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली के लिए अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है, ताकि दूसरे उपभोक्ता भी इससे प्रेरणा ले सके. ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या दस है, जो समय पर बिजली बिल जमा करते है. इसको ले विभागीय स्तर पर समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा, सहायक अभियंता राजीव कुमार मिश्रा सहित कई लोग थे. श्री गोविंदा ने बताया कि जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में लापरवाही बरत रहे है, उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. स्मार्ट मीटर या अन्य बिजली बिल बकायेदार 25 प्रतिशत बकाया राशि का जमा कर कनेक्शन चालू करा सकते है. अगर निर्देश के बावजूद भी चोरी छूपे बिजली जला रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो नया रि-कनेक्शन लेना चाहते है वे 100 रुपया का रशीद कटा कर कनेक्शन चालू करा सकते है. अधीक्षण अभियंता ने समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ता की सराहना भी की. ऐसे लोगों में भवानीपुर मठिया जिरात के पूर्व सैनिक विरेन्द्र मंडल, टिकैता गोविंदापुर के अविनाश कुमार, आनंद फॉर्मा के आनंद कुमार, सदर अस्पताल रोड, कोटवा के पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र साह, ताहिर खान अगरवा, एमडी अशरफ अगरवा, पैक्स अध्यक्ष रमेश प्रसाद कटहा, हरिओम कुमार कटहा, संतोष कुमार चांदमारी, सौरभ राज टिकैता गोविदापुर आदि को विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है, जो सम्मानित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है