मोतिहारी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 140 वां स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया .अपने अध्यक्षीय भाषण में ई. राय ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने महात्मा गांधी ,पंडित नेहरू ,सुभाष चंद्र बोस ,सरदार पटेल ,मौलाना कलाम आजाद ,लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी .अन्याय अत्याचार दमन और हिंसा के खिलाफ सत्य ,अहिंसा प्रेम और भाईचारे को अपना हथियार बनाया . लोकतंत्र,समानता ,न्याय और एकजुटता के लिए अथक संघर्ष किया. आज इस गौरवशाली इतिहास को राहुल गांधी आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. उस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और गर्व की बात है . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना दिवस पर सभी जिले भर के नेताओं,कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई और शुभकामनाएं इी. ध्वजा रोहण के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद शहीद स्मारक पर सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की.जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गांधी आश्रम कांग्रेस कार्यालय से लेकर गांधी संग्रहालय तक शहर से होते हुए पदयात्रा निकाली गई. मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रो. विजय शंकर पांडेय ,संगठन प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह , सत्येंद्रनाथ तिवारी , रोमा खान, दिग्विजय सिंह,पप्पू रंजन मिश्रा,आबिद हुसैन, आबिद मुखिया ,अफरोज आलम बृजेंद्र तिवारी, अनिल सिंह आशीष रंजन सिंह, परशुराम पांडे ,मुनमुन जायसवाल ,अनवर आलम अंसारी हरेराम महतो ,यादवलाल पासवान,रमेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौरसिया, नियाज खान, राजकुमार कुशवाहा,अजय कुमार झा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

