Motihari: अरेराज . कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में मंगलवार को मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की न्याय के लिए मुख्य चौक पर सरकार का पुतला दहन किया गया.रेप पीड़िता को न्याय दो नारे के साथ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता हाथ मे झंडा लिए पूरे शहर में भ्रमण किया गया.पूरे शहर भ्रमण के बाद मुख्य चौक पर पुतला दहन कर इस्तीफा की मांग व मुजफ्फरपुर की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गयी. कार्यक्रम में जीप सदस्य ईश्वरचन्द्र मिश्र उर्फ पप्पू रंजन मिश्र,प्रखंड अध्यक्ष बजेंद्र तिवारी,युवा अध्यक्ष प्रिंस मिश्र,धीरज राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है