रक्सौल . सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी के द्वारा स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर विशेष सफाई की गई. एसएसबी के साथ इस स्वच्छता अभियान में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल ग्रीन सिटी कम्युनिटी पुलिस सर्विस के साथ-साथ वीरगंज महानगरपालिका के पदाधिकारी व सफाई कर्मी भी शामिल थे. एसएसबी के बल सदस्यों के साथ ही मिलकर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री ब्रिज की विधिवत सफाई की गई. सड़क की पूरी तरह से साफ-सफाई करने के साथ-साथ पानी से पूरे पुल की धुलाई की गई. इसके अलावे, मैत्री ब्रिज की सौंदर्यीकरण, आस-पास के इलाकों में पड़े कचरे का निस्तारण भी किया गया. हाल के दिनों में वीरगंज महानगरपालिका के द्वारा मैत्री पुल के सौंदर्यीकरण को लेकर कई सार्थक प्रयास किए गए है. वीरगंज महानगरपालिका की टीम ने रक्सौल साइड में भी पौधारोपण व साफ-सफाई के अभियान को जारी रखा है. सफाई अभियान के कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी 47 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सह कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत, उप कमांडेंट दीपक कृष्ण, सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष, नेपाल एपीएफ के डीएसपी विष्णु हरि घिमिरे सहित ग्रीन सिटी वीरगंज के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने भी इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की है. लोगों ने कहा कि इस तरह के संयुक्त अभियान का आयोजन से भारत – नेपाल के बीच मैत्री संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगें .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

