रक्सौल . लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. चार दिनों तक चलने वाले इस महाअनुष्ठान के तहत आज (सोमवार) को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा. पवित्रता के पर्व छठ को लेकर पूरे रक्सौल का माहौल भक्तिमय हो गया है. चौक-चौराहे पर बज रहे छठ पूजा के गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे है. हालांकि, इस बार एक बार फिर से छठ पूजा के दौरान रक्सौल की सरिसवा नदी का पानी साफ नहीं हो पाया है. जिससे लोगों में आक्रोश है, सोमवार को छठ व्रतियों को मजबूरन इस नदी के गंदे पानी में ही अर्घ्य देना होगा. नदी के पानी को साफ करने को लेकर अब तक प्रशासन के द्वारा किये गए सभी तरह के प्रयास पूरी तरह से विफल साबित हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

