रक्सौल . नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी के द्वारा अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत वाइब्रेंट विलेज सेनुवारिया में बीते 30 दिनों से चल रहे सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. एसएसबी 47 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को एसएसबी के द्वारा 13 दिसंबर को एसएसबी की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले बॉर्डर यूनिटी रन में शामिल होने की अपील भी की गई. मौके पर प्रखंड प्रमुख सिकटा अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, राजा सिंह पैक्स प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

