सिकरहना. ढाका रामचंद्र मोहल्ला निवासी सह विन्देश्वरी मार्केट काम्प्लेक्स के मालिक नीलमणि चौधरी उर्फ कमल जी पर रविवार की शाम घर से ढाका आने के दौरान चाकू मार घायल कर दिया है. बताया कि अपने घर से ढाका गांधी चौक के समीप स्थित मार्केट पर आ रहा था तो थाना के पुरबवारी चहारदीवारी के बगल में स्थित मेरे जमीन पर चार पांच लड़के नशा कर रहे थे.मैनें उसे डांटा और यहां से जाने के लिए कहा तो वे सब मुझे गाली बोलने लगे. इसी दौरान उसमें से एक लड़का ने मेरी जान मारने की नीयत से मुझपर चाकू से वार कर दिया जो मेरे आंख के नीचे लगा. मां संजोग था की आंख बच गया. चाकू लगने के बाद मैं जख्मी होकर वहां पर गिर गया.इसी बीच एक लड़का मेरे गले से सोने का चेन तथा दूसरा लड़का मेरे जैकेट के पॉकेट से करीब दस हजार रुपये निकाल लिया.घटना को देख वहां आसपास के लोग पहुंचे तो सभी भागने लगे.उसमें से एक को पकड़ लिया गया लेकिन कुछ देर बाद वह भी लोगों की पकड़ से अपने को छुड़ाकर वहां से भाग गया.इलाज हेतु मुझे ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मेरा इलाज हुआ. ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

