Motihari: गोविंदगंज.पुलिस ने बलहां गांव से पोस्टल विभाग की जॉब में फर्जी कागजात दाखिल करने वाले आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार किया.आरोपी बलहा गांव का उद्धव तिवारी का पुत्र नितेश नाथ तिवारी है जिसे पूछताछ के उपरांत पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जा रहा है .कि उक्त आरोपी युवक ने पोस्टल विभाग में जॉब के लिए अपने आवेदन में फर्जी कागजात दाखिल किया था.जिसकी सत्यता में दाखिल कागजात जाली व फर्जी निकली.जिसको लेकर मोतिहारी पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमन ने आरोपी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात बताई.
शिक्षक रामकुंवर राम हत्याकांड मामले का फरार नामजद आरोपी गिरफ्तार
बंजरिया. थाना क्षेत्र के अजगरी मठवा टोला निवासी शिक्षक रामकुंवर राम हत्याकांड मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के अजगरी नयका टोला में की है. गिरफ्तार आरोपी अजगरी नयका टोला का गुड्डू साह है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते वर्ष 8 अगस्त को रात में शिक्षक रामकुंवर राम को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था. घटना को लेकर मृतक के भाई निखिल रंजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीण राजीव सिंह, जितेंद्र सिंह, हैप्पी कुमार व गुड्डू साह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में राजीव सिंह व जितेंद्र सिंह को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. जबकि घटना के बाद से गुड्डू साह फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा संजय यादव, एएसआई बरूण कुमार व बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है