Motihari: रामगढ़वा. थाना क्षेत्र के बेला नहर चौक के समीप एन. एच. 527 डी पर स्कॉर्पियो व टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो जबकि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. यह घटना दिन के करीब ग्यारह बजे की है. बताया जाता है कि टेंपो चालक बेला नहर चौक से सवारी बैठाकर रामगढ़वा जा रहा था उसी समय सुगौली की ओर से तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने टेंपो में टक्कर मारकर फरार हो गया. इस घटना में टेंपो का चालक मुरला निवासी मुमताज मियां कि मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि टेंपो में सवार तीन -चार महिलाएं घायल हो जिसमें बेला गांव निवासी नंदू साह की पत्नी 60 वर्षीय शांति देवी की हालत गंभीर है. जिसका स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर थोड़ी देर के लिए सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह व अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम को समाप्त कराया व मृतक के शव को कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शव पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि फरार स्कॉर्पियो की पहचान करने की कोशिश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

