18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: डीएम के आदेश पर अस्पताल में लगाया गया हीटर

सीमाई क्षेत्रों में बीते एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Motihari: रक्सौल.सीमाई क्षेत्रों में बीते एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से ही पछुवा हवा के कारण तापमान में लगातार गिरावट होने से लोग परेशान है. ऐसे में मरीजों को ठंड को लेकर कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के आदेश के बाद रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में भी मरीजों के लिए कम्बल व हीटर की व्यवस्था अनुमंडल अस्पताल प्रशासन के द्वारा की गयी है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. स्वाती सुमन ने बताया कि पहले से अस्पताल में कम्बल उपलब्ध था. फिर नए 30 कम्बल मंगाए गए है जो मरीजों दिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर एक बेड पर दो-दो कम्बल दी जा रही है. ताकि मरीजों को परेशानी न हो. वही उन्होंने बताया कि छह बड़े हीटर मंगाया गया है जो प्रसूती वार्ड, इमरजेंसी वार्ड में लगाया गया है. ताकि मरीजों को ठंड से राहत मिल सके. वही उन्होंने कहा कि ठंड का असर बुजुर्ग और बच्चों पर ज्यादा दिखता है. इसको लेकर बुजुर्ग व्यक्ति को अभी के दिनों में घर से बाहर बहुत जरूरत पड़ने पर ही निकलना चाहिए. वही नवजात बच्चे व छोटे बच्चों को ठंड से बचना जरूरी है. यदि बच्चें में किसी प्रकार की परेशानी दिखे तो उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल भेजने की अपील की. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, डा. विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel