Motihari News, सुजीत पाठक: मोतिहारी में रिल्स के चक्कर में रियल लाइफ खतरे में पड़ गया. पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन कर रिल्स वीडियो बनाने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन यूट्यूबरो को पुलिस की वर्दी पहन कर AK 47 जैसे दिखने वाले 2 नकली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी लखौरा थाना इलाके के कुछ यूट्यूबर रिल्स बनाने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर रहे थे. नकली Ak-47 बंदूक को लेकर रील्स बनाकर पैसे कमाने में जुटे थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को नकली बन्दूक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार युवकों के नाम
मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी के दौरान संजय कुमार, मोहम्मद अफरोज, अंदल कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार और अमरनाथ कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि मौके से दो प्लास्टिक की AK-47, एक लकड़ी की बंदूक, पुलिस की टोपी, सिंघम नाम का नेम प्लेट और एक कैमरा बरामद किया गया है. आरोपी कैमरे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए शूट करने की तैयारी में थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 33 जिलों में 17-18 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
फेमस होने के लिए तोड़ा कानून
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी 6 आरोपियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस की टीम इस बात का पता लगा रही है कि इनके पास उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी कैसे आई? हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि वर्दी और प्लास्टिक के हथियार से वीडियो बनाना गैरकानूनी है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ लोग ऐसा करते हैं. व्यूज के लिए कानून की भी परवाह नहीं की जा रही है. यूट्यूब, फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने के लिए आज के युवा ऐसा करते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में राशन कार्ड के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, शुरू हुई डिजिटल सेवा, यहां देखें पूरा प्रोसेस