Motihari news : घोड़ासहन. गोविंद पुर स्थित चार धाम मंदिर प्रांगण में बुधवार को नौ दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 551 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. यज्ञ स्थल से निकली कलश गोविंदपुर,बरवाला,गांव समेत पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए गोविंद पुर स्थित अरुणा नदी के उत्तरवाहिनी तट पर पहुंची.जहां आचार्य प्रेमानरायणाचार्य के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से कलश में जल भरा गया. इस अवसर पर धार्मिक जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. आचार्य ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य पूरा करने से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है, तब शुभ माना जाता है. गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं बच्चों सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कलश यात्रा पहुंचते ही यज्ञ स्थल की परिक्रमा के बाद यज्ञ स्थल के चारों ओर जल से भरे कलश को स्थापित किए गए. यज्ञ के आयोजक श्री श्री 108 रघुवीर दास जी महाराज ने बताया कि 11 अप्रैल तक होने वाले इस महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन हवन, पूजन,आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान के अलावा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. मौके पर संचालक श्री श्री 108 सीताराम दास जी महाराज,व्यवस्थापक श्री 108 श्री रामजी दास जी महाराज, पैक्स अध्यक्ष कुश कुमार, भोला यादव, मुखिया प्रेम किशोर यादव, लव कुमार,अवधेश सिंह, आकाश कुमार, जयप्रकाश यादव, सुभाष यादव, भोला सिंह, रामबाबू सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है