Motihari: मोतिहारी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए हुए ग्राउंड-3 पर हुए ट्रायल में सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के 125 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया.वहीं रविवार को 155 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था. इसीडीसीए चयन समिति सदस्य वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा,संजय कुमार टुन्ना,प्रीतेश रंजन,हरप्रीत सिंह सलूजा की देख-रेख में ट्रायल प्रक्रिया चल रही है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम की देख-रेख में बिहार के प्रत्येक जिलाें में इसका आयोजन किया जा रहा है. नायब स्पोर्टस पटना व विशाल स्पोर्ट्स कोलकाता इस लीग के प्रायोजक है जबकि सरफराज हुसैन इस लीग के चेयरमैन बनाये गए हैं. कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से क्रिकेट प्रतिभा को खोजना व उनको क्रिकेट की मुख्य धारा के साथ जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा स्तर को राष्ट्रीय/अन्तरराष्ट्रीय स्तर का बनाना है. मोतिहारी के अलावा ट्रायल के लिए गोपालगंज में 300, सारण में 125 व बेतिया में 120 खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए अपना पंजीकरण कराया व चयन-प्रक्रिया में शामिल हुए.मौके पर पूर्व एमएलसी सह वरिष्ठ खिलाड़ी सतीश कुमार, गुलाब खान,एजाज अंसारी,अभिषेक कुमार छोटू,इब्राहीम लोधी,विकास कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेलप्रेमियों की मौजूदगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

