15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

सीवान : जिले के निजी अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद प्रसूता और नवजात की मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों के अनुसार, सुषमा का नौ महीने से उक्त अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार रात 11 बजे प्रसव पीड़ा के बाद उन्हें भर्ती किया गया.

सीवान, अरविंद कुमार सिंह : शहर के डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद प्रसूता और नवजात की मौत से हड़कंप मच गया. मृतका सुषमा देवी (35) गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी सोनू कुमार बिन की पत्नी थी. परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना के बाद डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल बंद कर फरार हो गए. 

डॉक्टर पर जबरदस्ती नॉर्मल डिलीवरी कराने का आरोप

परिजनों के अनुसार, सुषमा का नौ महीने से उक्त अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार रात 11 बजे प्रसव पीड़ा के बाद उन्हें भर्ती किया गया. आरोप है कि अस्पताल ने रातभर जबरदस्ती नॉर्मल डिलीवरी कराने की कोशिश की. जब यह संभव नहीं हुआ, तो शुक्रवार सुबह सिजेरियन किया गया. सिजेरियन के बाद सुषमा ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बच्चे का अंतिम संस्कार कर लौटने पर डॉक्टर ने सुषमा की हालत गंभीर बताकर एक यूनिट ब्लड लाने को कहा. पति सोनू ने दोपहर 12 बजे ब्लड लेकर आए, तो देखा कि सुषमा को एंबुलेंस में रखा गया है और उनकी मौत हो चुकी थी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पैसे लेने के बावजूद लापरवाही से किया ऑपरेशन

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने पैसे लेने के बावजूद लापरवाही से ऑपरेशन किया, जिससे सुषमा की जान गई. उन्होंने बताया कि भर्ती के समय सुषमा स्वस्थ थीं. अस्पताल ने सारे कागजात भी रख लिए। हंगामे की सूचना पर परिजनों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए पदाधिकारियों को भेजा गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Train : बिहार से दिल्ली, पंजाब जाने वालों को रेलवे ने दी खुशखबरी, इन ट्रेनों को दोबारा चलाने का किया ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel