26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में हीटवेव की चपेट में आये 20 से ज्यादा लोग, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग हो रहे बीमार

गोपालगंज: बिहार में जैसे-जैसे हीट वेव बढ़ रहा है लोगों तेजी से बीमार हो रहे हैं. इससे भी बड़ी समस्या ये आ रही है कि गोपालगंज सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में भी इलाज नहीं हो पा रहा है. लोगों का आरोप है कि पर्ची तो मिल जा रही है लेकिन इलाज करने के लिए डॉक्टर ही मौजूद नहीं है.

गोपालगंज में बढ़ते तापमान और हीट वेव के प्रकोप से लोग बीमार हो रहे हैं. मंगलवार को 20 से अधिक बच्चे और बुजुर्ग गर्मी की चपेट में आकर बीमार हो गये. इन्हें सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. भीषण गर्मी के कारण सिरदर्द, बुखार, डायरिया, उल्टी-दस्त, एलर्जी और फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर लगे शेड में भीड़ अधिक होने के कारण कई मरीज धूप में खड़े होकर ऑनलाइन नंबर लगाने के लिए परेशान दिखे.

पर्ची मिली तो डॉक्टर गायब 

जादोपुर के बंगरा गांव से पहुंची कांति देवी ने बताया कि तीन घंटे तक लाइन में लगने के बाद पर्ची तो बनी, लेकिन डॉक्टर से नहीं मिल सकीं, क्योंकि ओपीडी में उनकी शिफ्ट पूरी हो चुकी थी. दूसरी पाली में बसडीला गांव के रंजन कुमार ने शिकायत की कि ऑनलाइन नंबर लगाने के बाद भी उन्हें कुत्ते के काटने वाला इंजेक्शन नहीं मिला. डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे, जिससे इलाज में देरी हुई. अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान परिजनों ने सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद को फोन कर शिकायत दर्ज करायी. सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी से कम नहीं है CM नीतीश की सिक्योरिटी, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं 200 कमांडो

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel