25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में मिनी गन फैक्ट्री: ऑर्डर पर बनते थे देसी कट्टे, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, हथियार संग 3 गिरफ्तार

पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. ऑर्डर पर देसी हथियार बनाया जा रहा है. वहीं पुलिस ग्राहक बनकर पहुंच गयी तो मिनी गन फैक्ट्री के संचालक हथियार समेत धराए. कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इस बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पटना पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जहां छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित अवैध हथियार और इसे बनाने वाले उपकरण बरामद किये हैं. तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

भारी मात्रा में अवैध देसी अर्ध निर्मित हथियार बरामद

धनरूआ थाना के नालंदा जिला के सीमा पर स्थित ननौरी गांव के खंधे में करीब दो वर्षों से संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देसी अर्ध निर्मित हथियार व कई उपकरणों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की यह कार्रवाई गुरुवार की शाम को हुई.

देसी शराब के आड़ में मिनी गन फैक्ट्री

नालंदा जिला के सीमा पर स्थित ननौरी गांव से पूरब भरत यादव के झाड़ीनुमा खेत में नालंदा के कुछ धंधेबाजों के द्वारा अवैध देसी शराब के आड़ में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे. मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद धनरुआ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मसौदी के एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि धंधेबाजों को हथियार निर्माण में बैरल का पाइप और जिन्दा कारतूस कहां से उपलब्ध कराया जाता था. पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है.

Also Read: पटना बन रहा बिहार का जामताड़ा, ऑनलाइन किराये का फ्लैट खोजना पड़ा महंगा, जालसाज ने 24 हजार ठगा

ऑर्डर पर हथियार बनाने का धंधा

पुलिस छापेमारी में मौके से अर्धनिर्मित पांच देसी कट्टा, अर्धनिर्मित पांच बैरत पांच 315 बोर का जिन्दा कारतूस, 4 खोखा, रेती, पत्ती, लेथ मशीन सम हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये गए हैं. ऑर्डर पर हथियार बनाने का धंधा करने वाले उक्त धंधेबाज महज दो से तीन दिन में ही हथियार का निर्माण कर देते थे और उसे 2000 रुपए में सप्लायर को बेच देते थे. ग्रामीणों की मानें तों उनके द्वारा अबतक एक सौ से अधिक हथियारों को बेचा जा चुका था.

ग्राहक बन पहुंची पुलिस दूसरे दिन की छापेमारी

ननौरी गांव के खंधे में मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पर पुलिस के दो जवान तीन दिन पूर्व ग्राहक बनकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने धंधेबाजों से देसी पिस्तौल खरीदने की बात कह मोल भाव किया. दो हजार में प्रत्येक कट्टा देने का सौदा तय हुआ. बताया जाता है कि गुरुवार को हथियार दिए जाने की बात तय हुई थी. पुलिस के जवानों ने इस दौरान आसपास के पूरे इलाके व वहां तक पहुंचने के सारे रास्तों को चिह्नित कर लिया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें