9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Marine Drive: नये साल में छपरा मरीन ड्राइव का निर्माण होगा तेज, रिविलगंज-विशुनपुरा बाइपास से मिलेगी जाम से मुक्ति

Marine Drive: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. जल्द ही बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी. रैयतों को नोटिस जारी कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Marine Drive: छपरा. रिवीलगंज–विशुनपुरा बाइपास सह मरीन ड्राइव के नाम से चर्चित प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना अब तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है. नये साल 2026 में इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है. जिला प्रशासन ने सड़क निर्माण की दिशा में दो अहम कदम पूरे कर लिए हैं, जबकि तीसरा कदम गजट प्रकाशन के रूप में जल्द सामने आयेगा. इसके बाद नोटिस, मुआवजा भुगतान और अन्य प्रक्रियाएं पूरी होते ही निर्माण कार्य को गति मिल जायेगी.

रैयतों को नोटिस जारी

इस पूरी परियोजना में जिला प्रशासन की नजर सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट पर टिकी हुई थी. अब एजेंसी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट सकारात्मक पायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत सेक्शन-11 के अंतर्गत गजट का प्रकाशन हो चुका है. अब सेक्शन-19 के तहत गजट प्रकाशन शेष है. इसके बाद प्रभावित रैयतों को नोटिस जारी कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

पूरी परियोजना एक नजर में

  • रिवीलगंज से विशुनपुरा तक 21 किमी लंबी फोरलेन बाइपास सड़क
  • सड़क की चौड़ाई 45 फीट
  • 18 गांव सड़क निर्माण से प्रभावित
  • कुल 127.54 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

इन गांवों से होकर गुजरेगी सड़क

गोदना, समस्तीपुर, सिमरिया, नवाजी टोला, दीलिया रहीमपुर, जान टोला, जैल शहर, चकिया, पुरवारी रोजा, पश्चिमी रोजा, जलालपुर, मखदुनगंज, घेंघटा, खलपुरा बाला, शेरपुर, पश्चिमी तेलपा और पूर्वी तेलपा गांवों से होकर यह सड़क गुजरेगी.

रिवर फ्रंट के रूप में होगा विकास

ऑफ द रिकॉर्ड अधिकारियों के अनुसार, बाइपास निर्माण के बाद इसे रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएयेगा. इसके तहत करीब 21 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा, जिसमें रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, पार्किंग, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्क, सांस्कृतिक व मनोरंजन केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. छठ महापर्व के दौरान आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाने की योजना है.

भू-अर्जन विभाग कर रहा आगे की कार्रवाई

कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन की रिपोर्ट सकारात्मक आयी है और प्रथम चरण के गजट का प्रकाशन हो चुका है. आगे की कार्रवाई भू-अर्जन विभाग द्वारा की जा रही है. वहीं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. जल्द ही बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel